¡Sorpréndeme!

कहां रुकेगी 'भारत दर्शन' ट्रेन, कितना होगा किराया, किस लापरवाही पर लगेगा जुर्माना | IRCTC Bharat Darshan Train

2021-10-08 4 Dailymotion

Bharat Darshan Train: धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) को बढ़ावा देने के लिए IRCTC की तरफ से शुक्रवार को भारत दर्शन ट्रेन (Bharat Darshan) की शुरुआत हो रही है। ये ट्रेन मध्य प्रदेश के रीवा से चलेगी और पर्यटकों को झांसी-वैष्णो देवी के अलावा आगरा, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश और अमृतसर के दर्शन कराएगी। भारत दर्शन ट्रेन (Bharat Darshan Train) की बुकिंग के लिए यात्री को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों खुराक लेनी आवश्यक होगी। इसके अलावा इस ट्रेन से यात्रा के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष तय की गई है। इस ट्रेन के किराए और इससे जुड़ी दूसरी जानकारियों के साथ साथ जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में रेल यात्रियों के लिए एक हिदायत भी छिपी है, जिसकी अनदेखी पर तगड़ा जुर्माना लग सकता है।